🟠जनपद बदायूॅ समाचार प्रभारी- विवेक गुप्ता की रिपोर्ट/

 

👉 :- पंजाबी समाज सेवा समिति द्वारा कछला घाट पर स्थापित विद्युत शवदाह गृह पर आगुनतकों की सुविधा हेतु बैंचे स्थापित की गई व वहां के स्टाफ कर्मियों को वर्दी भी प्रदान की गई|

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष श्री गुरदीप सिंह द्वारा कछला नगर पंचायत का व अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह का सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया| समिति द्वारा सर्व समाज से अपील की गई कि पर्यावरण के संरक्षण हेतु शासन की नमामि गंगे

परियोजना में योगदान देते हुए कछला नगर पंचायत की सार्थक पहल का स्वागत है, जिन्होंने विद्युत शवदाह गृह की स्थापना की| समिति सर्व समाज से अपील करती है कि वह विद्युत शवदाह गृह का लाभ उठाकर गंगा नदी को स्वच्छ रखने में सहयोग करें|

समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक नारंग ने कहा कि “एक वृक्ष 100 पुत्र समान” होता है| अतः पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षों को कटने से बचाए व विद्युत शवदाह गृह का उपयोग कर धन भी बचाएं|

समिति के महासचिव श्री जगजीत बोहरा ने कहा कि बदलते समय के साथ समाज को अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए समय आ गया है कि पर्यावरण का संरक्षण करते हुए विद्युत शवदाह गृह का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए|

अंत में कछला नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह द्वारा समिति का आभार व्यक्त किया गया|
इस अवसर पर समिति कार्यकारिणी के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।