✍️डॉ शशि कांत सुमन

🔴मुंगेर। जनसंख्या स्थिरिता पखवाड़ा जो 11 से 31 जुलाई तक मनायी जा रही है। इसकी सफल क्रियान्वयन के लिए रणनीति संबंधी बैठक जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य तथा अन्य विभागों के टीम के साथ की। जिला पदाधिकारी ने कि सभी योग्य दंपत्ति का सर्वे कर पंचायतवार डाटाबेस तैयार करने निर्देश दिया। प्रति पंचायत रोस्टर बनाकर उक्त अवधि में अधिक से अधिक बांध्याकरण, नसबंदी कराने का सभी चिकित्सकों को निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि जहां भी कैंप लगाये पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा के साथ लगाये। इससे पूर्व 27 जून से 10 जुलाई तक दंपत्ति पखवाड़ा चलाया जा रहा है। सिविल सर्जन ने बताया कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों इस दिशा में कई निशुल्क सेवाएं साथ ही साथ प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
सेवाएं लाभार्थी उत्प्रेरक
पुरुष नसबंदी 3000/- 400/-
महिला बंध्याकरण 2000/- 300/-
प्रसव उपरांत बंध्याकरण 3000/- 400/-
प्रसव उपरांत कॉपर टी 300/- 150/-
गर्भपात उपरांत कॉपर टी 300/- 150/-
गभनिरोक सूई (अंतरा) 100/- 100/-

अन्य सुविधा प्रदान की जाने वाली अन्य निःशुल्क सेवाएं एवं उपलब्धता:-
दैनिक गर्भ निरोधक गोली, आपातकालीन (ईजी), साप्ताहिक (छाया) दैनिक (माला-एन), कंडोम।
अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र की ए.एन.एम,आशा,आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र,जीविका दीदी अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करें।