✍️नरेश सैनी

🛑मथुरा – यूपी वेटरनरी यूनिवर्सिटी के कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में इफको एवं सहकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नैनो तरल उर्वरकों पर आधारित ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें किसानोें ने बढचढ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बतौर जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष सुल्तान सिंह ने इफको नैनो तरल उर्वरकों के बेहतर परिणाम बताते हुए इसके उपयोग की अपील की। उन्होने कहा कि इसके उपयोग से किसानों की लागत में कमी और आमदनी में बढोत्तरी होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला सहकारी संघ निदेशक प्रतिनिधि अनिल रावत ने किसानों को अपनी खेती में नैनो तरल उर्वरकोें को अपनाने पर जोर दिया। केवीके प्रभारी डा वाईके शर्मा ने नैनो तरल उर्वरकों को बढावा देने की सिफारिश करते हुए कहा कि विभिन्न प्रकार की फसलों में रासायनिक उर्वरकों का अंधाधुंध प्रयोग हो रहा है उसे तत्काल कम करें, और नैनो उर्वरकों को बढावो दें। ताकि जल, वायु, मृदा प्रदूषण से निजात मिल सके।
इफको के उप क्षेत्र प्रबंधक सतवीर सिंह ने मंचासीन अतिथियों एवं अन्नदाताओं का स्वागत करते हुए कहा कि किसान अपनी फसल में नैनो तरल उर्वरक का उपयोग जरुर करें, ताकि फसल उत्पादन में वृृद्धि हो सके। डा बृजमोहन ने किसानों को सब्जी उत्पादन में नैनों उर्वरकोें की महत्ता के बारें में बताया। डा रविन्द्र कुमार राजूपत ने किसानों को मृदा परीक्षण के आधार पर उर्वरकों के उपयोग की सलाह दी। कार्यक्रम में सैकडों लोगों ने प्रतिभाग किया। इसमें सहायक विकास अधिकारी सुरेन्द्र चौधरी, सुरजीत यादव, कुलदीप चतुर्वेदी, नरेन्द्र पचौरी, राजबीर चौधरी, अनिल श्रीवास्तव, गुलाब सिंह, सत्यवीर सिंह, अजीत सिंह छौंकर आदि मौजूद रहे।