🟥*रुद्रपुर देवरिया* रुद्रपुर कोतवाली थाना छेत्र के राम-लक्ष्मण चौराहे पर सब्जी विक्रेता की पांच दिन पूर्व में निर्मम तरीके से हत्या कर बोरे में शव को भरकर बाकि पुल के नीचे फेका गया था उक्त संबंध में एसओजी और रुद्रपुर पुलिस ने रविवार को एक युवती समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है’ जल्द ही मामले का खुलासा कर सकती है। मृतक नूर मोहम्मद की मां फातिमा खातून ने

आरोपियों के खिलाफ रविवार को नामजद तहरीर दिया है, समाचार लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नही हुआ था।गैरतलब है कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला नूर मोहम्मद (28) पुत्र स्व.अली रामलक्षन चौराहे पर सब्जी की दुकान लगाता था। 28 फरवरी की रात नूर मोहम्मद के मोबाइल पर फोन आया। इसके बाद वह अपने भतीजे से कुछ देर में आने की बात कहकर घर से निकल गया। उसके बाद वह वापस लौट कर घर नहीं आया। शनिवार की दोपहर में गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बांकी स्थित नकटा नाला के पुल के नीचे बोरी में सब्जी विक्रेता का शव मिला था। हवाओं के साथ दरिंदगी पेश की गई थी उस चेहरे को ऐसी उसे जला दिया गया और आंखें निकाल दिया गया था

घटना के बाद गौरीबाजार और रुद्रपुर पुलिस एसओजी टीम सक्रिय हो गई। रुद्रपुर पुलिस ने मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल को खंगाला तो आखिरी काल वाली युवती से युवक की पहले कई बार बात हुई थी। दोनों के बीच काफी लम्बी लम्बी बात हुई थी। पुलिस ने उस नम्बर को ट्रेस किया तो वह स्वीच आफ बता रहा था। पुलिस ने उस बंद नम्बर का पहले का लोकेशन ट्रेस किया तो वह उसके पड़ोस का ही निकला। रुद्रपुर पुलिस ने रविवार की भोर में मृतक के घर से कुछ दूरी पर एक मकान में छापेमारी किया।
घर में मौजूद युवती, उसकी मां और दो पुरुषो को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई है। पुलिस ने चारों से अलग अलग पूछताछ कर रही है। इस संबंध में युवक की मां फातिमा ने नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।