🔻जी पी दुबे
संवादाता
97210 711 75

🟥बस्ती 30 मई अधिकारी निर्माण कार्यों का नियमित जांच करें |

उक्त निर्देश मंडलायुक्त आयुक्त अखिलेश सिंह ने सभागार में आयोजित निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान कही |
उन्होंने कहा कि उपभोग कार्यक्रम शासन को उपलब्ध कराया जाए और रिवाइज स्टीमेट से बचा जाए | टेंडर जारी करते समय ही वर्क आर्डर जारी किया जाए |
कार्यदाई संस्था सी एंड डीएस के अधिकारी के अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया |
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के लिए भूमि संबंधी विवादों को कार्यदाई संस्था तत्काल एसडीएम वह जिलाधिकारी को अवगत कराएं | यदि फिर भी हल नहीं निकलता है तो उन्हें स्वयं इसकी जानकारी दी जाए |
उन्होंने सर्किट हाउस के सामने सड़क की चौड़ीकरण का इस्टीमेट शासन को भेजने के लिए राजकीय निर्माण निगम को निर्देशित किया |
मंडलायुक्त ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता खराब पाई, जबकि इसे पीडब्ल्यूडी बनवा रहा है |
उन्होंने कहा कि मंडलीय टास्क फोर्स द्वारा निरीक्षण में पाई गई कमियों को तत्काल ठीक किया जाए | तथा गुणवत्ता जांच के लिए मटेरियल लैब मे भी भेजा जाए |
मंडलायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित परियोजनाओं का निर्माण शीघ्र किया जाए |
उन्होंने कहा कि बस्ती में 11 संत कबीर नगर में 12 तथा सिद्धार्थ नगर मे 29 मुख्यमंत्री द्वारा घोषित परियोजनाएं निर्माणाधीन है , उन्होंने दो अपूर्ण वृहद वह आश्रम स्थलों का निर्माण भी समाज पूरा करने का निर्देश दिया |
उन्होंने कहा कि शासन काल के निर्देश के अनुसार लैब डालते समय एवं पूरा हो जाने के बाद निर्माण कार्यों का फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी अवश्य कराएं |
उन्होंने राजकीय निर्माण निगम द्वारा रिवाइज्ड ऐस्टीमेट भेजने पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना होने पाए |
बाढ़ संबंधी परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों की प्रगति स्थानीय जनप्रतिनिधि को देते रहें एवं समय-समय पर उनसे निरीक्षण भी करवाएं |
बैठक में सीडीओ जयंत कुमार संत कुमार,संयुक्त विकास आयुक्त पीके शुक्ला, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव,अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ एनके पांडे, अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार, ए के सिंह तथा कार्यदाई संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं विभाग के अधिकारी शामिल रहे |