✍️मथुरा -रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🟥मथुरा नंदगांव – केन्द्र सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजना निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण के चार दिवसीय कार्यक्रम तीसरे बैच दूसरे दिवस का शुभारंभ ब्लाक में कार्यरत समस्त एआरपी गणों के साथ प्रशिक्षणार्थियों शिक्षकों द्वारा ईश्वर की वंदना के साथ हुआ। भारत सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थानीय अधिकारियों के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रमुख इस कार्यक्रम में छात्रों को चित्रों के माध्यम से पढ़ाया जाना, आदर्श पाठन, स्वतंत्र पाठन, ध्वनि जागरूकता के माध्यम से भी विधियों को लेकर जिम्मेदार शिक्षकों से विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हमारे यहां परिषदीय विद्यालयों में छोटे छात्रों को कैसे शिक्षा नीति की ओर अग्रसर करें।यह जिम्मेदारी हम शिक्षकों की है।हम दीपक रूप में प्रकाश बनकर छात्रों के बीच ज्ञान के प्रकाश को इस तरह बनाए रखें कि भविष्य में शिक्षक के वह दीपक रूपी बालक चारों ओर अग्रसर होने के बाद समाज में शिक्षा की नई तकनीक को फ़ैलाने का कार्य करें। यही हमारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने का मुख्य उद्देश्य है। डिकोडिंग पठन पाठन की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उसमें निकलने वाले शब्द हिन्दी भाषा को कैसे सही बनाने का कार्य करते हैं। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में समस्त एआरपी प्रशिक्षक नवीन कुमार शर्मा, नोडल एआरपी राजेश कुमार, दिनेश कुमार, योगेश कुमार, डाक्टर प्रांशु शर्मा एवं समस्त प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों के अलावा कम्प्यूटर टैक्नीशियन विनय कुमार मिश्रा,प्रदीप मिश्रा, नवीन कुमार आदि मौजूद रहे।