🔺डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। तारापुर में एक नाबालिग छात्रा के साथ अगवा कर पिस्तौल की नोक पर सामुहिक दुष्‍कर्म किया है। घटना 23 दिसंबर की शाम की है। घटना के चार दिन बाद सोमवार की सुबह पीड़ता ने तारापुर थाना में तीन पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए मुंगेर भेजा है।

-मेडिकल के लिए पुलिस अभिरक्षा में लाया गया मुंगेर

पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो युवक फरार है। आरोपित और छात्र एक ही समुदाय के है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 23 दिसंबर को शाम करीब लगभग छह बजे घर से किताब खरीदने पुरानी बस स्टैंड तारापुर जा रहे थे। तभी यूको बैंक के पास गाजीपुर उर्दू मुहल्ला का मो उजाला दो साथियों के साथ आया और रोक दिया। तीनों साथ चलने का दबाव बनाने लगे, जब छात्रा ने विरोध किया तो पिस्तौल निकालकर जान मारने की धमकी दी। तीनों छात्रा को बालिका उच्च विद्यालय ले गया और छेड़खानी की। छात्रा ने बताया कि सिर्फ उजाला ने गलत काम किया। मो उजाला ने घटना की जानकारी पुलिस और घरवालों को नहीं देने की धमकी दी। देर शाम पीड़िता घर पहुंची और मां को घटना के बारे में बताया। आरोपित के परिवार वालों ने पंचायत में मामले को निबटाने की बात कही। तीन दिन तक पंचायत नहीं होने के बाद सोमवार को पीड़ित थाने में पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया।

सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा

तारापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने कहा कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए मुंगेर भेज दिया गया है। मुख्य आरोपित मो उजाला की गिरफ्तारी की गई है। घटना में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि धारा 376-डी के तहत सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा किया गया है।