✍️उमानाथ यादव –

🛑रायबरेली- जनपद के तहसील क्षेत्र के कई वर्षो से नाथखेड़ा पूरे भागू में श्रीकृष्ण लीला का आयोजन किया जा रहा है जो कि पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया गया था इसी उपलक्ष में 30 अक्टूबर दिन में विशाल मेले का आयोजन किया गया।

जिसमें क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों ने पर चढ़कर हिस्सा लिया तथा भगवान श्री कृष्णा और अहंकारी कंस के बीच मल युद्ध सहित उनकी सेवा द्वारा किए गए युद्ध में पराजित किया गए और आखिरकार अहंकारी रावण भगवान श्री कृष्ण के हाथों संहार किया गया और अंत में भगवान के हाथों मारा गया मेले में बड़ी संख्या में दुकानदारों में पहुंचकर अच्छा लिया तथा क्षेत्रीय लोगों ने मेले में पहुंचकर खरीदारी किया।

तथा महिलाओं ने अपने श्रृंगार सहित कई घरेलू वस्तुओं को भी खरीद तथा मेले में ज्यादातर में आरती चार्ट टिकिया बताशा जलेबी केला इत्यादि की दुकानों में भीड़भाड़ देखी गई इस अवसर पर मेले में मेला प्रबंधक रामेश्वर यादव भोला राम नरेश यादव राम आसरे शिव बहादुर यादव फौजी सुरेंद्र कुमार अवस्थी भगवती प्रसाद यादव दृगपाल यादव मनीष कुमार यादव सुरेश कुमार रैना श्रीराम ग्राम प्रधान डलमऊ आलोक यादव डॉक्टर संदीप जिला पंचायत

सदस्य डलमऊ तृतीय वीरेंद्र यादव जगदीश प्रसाद यादव युवराज सिंह पिंटू यादव अशोक कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में सहित बड़ी संख्या मेला देखने क्षेत्रवासी मौके पर पहुंचे