✍️वीएन पांडेय

🟥सहजनवा कस्बे में स्थित मुरारी इंटर कालेज में बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं व बारहवीं का परीक्षा परिणाम आने के बाद 20 मई दिन शनिवार को विद्यालय परिसर में सहजनवा नगर पंचायत की नव निर्वाचित नगर अध्यक्ष संजू सिंह तथा पूर्व विधायक जी.एम. सिंह द्वारा बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के साथ साथ जिले में स्थान लाने वाले विद्यार्थियों को पुष्प गुच्छ देकर व शील्ड देकर उन्हें पुरस्कृत किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया ।
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर साकेत जी ने नगर अध्यक्ष संजू सिंह तथा पूर्व विधायक जी.एम. सिंह को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया । इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए दोनो मुख्य अतिथियो ने कहा की, बच्चें देश का भविष्य है, आपकी आजकी की गई मेहनत कल आपका, आपके परिवार का और देश का भविष्य बदल सकती है । बच्चों को इसी प्रकार मेहनत कर क्षेत्र और विद्यालय का नाम रौशन करने की सलाह दी ।
इस सम्मान समारोह में पूरे जिले में 12वी कक्षा में 93% अंक प्राप्त कर नौवां स्थान पाने वाला विद्यार्थी हरीश प्रजापति, 88.4% अंक प्राप्त करने वाली तहमीना परवीन, 82.8% अंक प्राप्त करने वाली प्रियांका सिंह, 77% अंक प्राप्त करने वाली अनुराधा मद्धेशिया, 84% अंक प्राप्त करने वाली आयुषी चौधरी व महिमा निषाद वही कक्षा 10वी में 91.5% अंक प्राप्त करने वाला अनिकेत व अमन चौहान, 89% अंक प्राप्त करने वाला वैदिक उपाध्याय, 87% अंक प्राप्त करने वाला विशाल कुमार तथा विद्यालय के सभी शिक्षकगण व कर्मचारी मौजूद रहे ।