✍️संतकबीरनगर। अभिनाष जायसवाल

9918214226

🛑कबीर की सरजमीं प्रेम और सद्भाव की प्रतीक है। इस धरा पर अपराध का कोई मुकाम नही है है। ऐसे में जिले के सभी थाना प्रभारी आम आवाम की खुशहाली और तरक्की के लिए समाज को प्रेरित करने का प्रयास करें। उक्त बातें शनिवार को कार्यभार ग्रहण करने के दौरान शनिवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए नवागत पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने कही। नवागत एसपी श्री गुप्ता ने कहा कि निर्दोषों के उत्पीड़न को रोकने और अपराधियों पर कहर बन कर टूटने का पुलिस को निर्देश दिया जा चुका है। 2017 बैच के आईपीएस अफसर श्री गुप्ता ने स्पष्ट किया किया कि जिले में कानून का इकबाल स्थापित रखना ही उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस विभाग के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि हर हाल में फरियादियों को न्याय मिलना चाहिए। पुलिस की नजर सिर्फ न्याय और अन्याय पर टिकी होनी चाहिए। किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति के इशारे पर यदि किसी भी थाने में पीड़ित के साथ अन्याय हुआ तो इसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित थानेदार की होगी। नवागत एसपी के इस फरमान से जहां आवाम में खुशी का माहौल है वहीं पुलिस ने भी खुद को नए कप्तान के फार्मूले पर चलने का संकल्प लेना शुरू कर दिया है।