रविवार को परिषदीय विद्यालय में होगी साक्षरता परीक्षा

अपने अपने विद्यालय को बनाएं निपुण

प्रधानाध्यापको की मासिक बैठक संपन्न

तीन दर्जन विभागीय बिंदुओं पर हुई गहन समीक्षा

🟥सेमरियावां संतकबीर नगर।परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक की मासिक समीक्षा बैठक ब्लॉक के सभागार में आयोजित की गई।खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह और जिला समन्वयक रजनीश वैद्य ने सामुदायिक सहभागिता, गुणवत्ता शिक्षा, निपुण विद्यालय ,निर्माण कार्य, प्री प्राइमरी एजुकेशन,समेकित शिक्षा,एमडीएम, कायाकल्प,वित्त एवं लेखा अंतर्गत 36 बिंदुओं की गहन समीक्षा की।
खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों को टीम भावना,आपसी सहयोग सामंजस्य से अपने अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने हेतु निर्देश दिए।सभी बच्चों को लिखने पढ़ने में सक्षम बनाएं।

 

 

जिला समन्वयक रजनीश वैद्य ने दिव्यांग बच्चों,निःशुल्क पाठ्य पुस्तक की डिमांड,नव भारत साक्षरता परीक्षा को रविवार के दिन सुचारू रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन जिम्मेदारी से करें।सूचनाओं को समय से प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज कराएं ।
जिला समन्वयक नवीन डूबे ने कहा की निपुण लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। सभी शिक्षक संकल्प लें।शीघ्र ही विद्यालय , ब्लॉक और जनपद निपुण बन जायेंगे।
निपुण लक्ष्य का उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को
पढ़ने ,लिखने ,समझने की दक्षता विकसित करना है।बच्चों को निरंतर अभ्यास कराएं। आवश्यकतानुसार उपचारात्मक शिक्षा भी दें।
उन्होंने उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा की परिषदीय विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों की बड़ी जिम्मेदारी है। परिषदीय विद्यालय में ,वंचित, असाक्षर, परिवार के बच्चों को पढ़ा रहे हैं।बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं।

 

 

बैठक में डीबीटी,कायाकल्प,एमडीएम,बच्चों की उपस्थिति,समय सारिणी, समय की पाबंदी,शिक्षक डायरी,बाउंड्री ,शौचालय निर्माण आदि बिंदुओं की समीक्षा की गई।
बच्चो की ज्यादा उपस्थिति विद्यालय बढ़ाने हेतु
अभिभावक से घर घर संपर्क करने की निर्देश दिए गए।
बैठक में जफीर अली, संजय दिवेदी,मो इरफान,रवि कुमार,मो आजम,मो शोएब अख्तर, अब्दुर्रहीम,मनोज कुमार अनिल,फूल चंद,मुख्तार आलम,राम निवास,असरारुल हक,धर्म राज,शमा अजीज,रजिया खातून,कविता तिवारी,लक्ष्मी नारायण , इरफान खान,खुर्शीद अहमद, नागेश प्रताप सिंह,सतीश चंद तिवारी,बैरागी,अबदुर्रहमान,इम्तियाज अहमद,राज मुनि,राम निहोर आदि मौजूद रहे।