🔴प्रयागराज / गुरू पूर्णिमा और 14 तारीख से सावन के आगाज पर प्रयागराज मे दशाश्वमेध घाट से जल भर के ले जाने वाले कावरियो के आगमन के लिए नगर निगम मेला प्राधिकरण द्वारा घाटो को साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिए नगर निगम ने कमर कसी  जिससे किसी भी प्रकार की आने वाले भक्तों को कोई परेशानी दिक्कत का सामना न करना पड़े घाटो पर लाईट पानी के टैंकर के साथ सभी सफाई कर्मचारी द्वारा घाटो को साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिए जोनल अधिकारी अपनै देख रेख में लगे हुये है कावरियो के आने पर पुलिस प्रशासन सिविल डिफेन्स के सभी स्व्यमसेवक अपनी अपनी डियूटी बाखुबी निभायेंगे अगर किसी भी प्रकार की आने वाले भक्तों को कोई परेशानी दिक्कत उसके लिए स्वास्थ्य विभाग भी तैनात रहेगा साथ ही गंगा को प्रदूषण से बचाये रखनें के लिए लोगों से अपील करेगे स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी गंगा मे माला फूल हवन सामग्रि या अन्य कोई भी सामग्री न डाले जिससे गंगा साफ स्वच्छ बनी रहे पालिथिन का इस्तेमाल न करे न दूसरे को करने दे पालिथिन प्रतबन्धित है