✍️जी पी दुबे
97210 711 75

🟥बस्ती 23 अक्टूबर 23.

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची का प्रकाशन 27 अक्टूबर को किया जाएगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी अद्रा वामसी ने दी |
उन्होंने बताया कि नए मतदाता बनाने के लिए इसी तारीख से 9 दिसंबर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। इस दौरान 4, 5, 25 एवं 26 नवंबर तथा दो एवं तीन दिसंबर अभियान की विशेष तिथियां निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर तक प्राप्त दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा तथा 5 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरे करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मतदाता बनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए फार्म 6, नाम पर आपत्ति करने के लिए फार्म 7, एवं किसी प्रविष्टि की शुद्धि,एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल में स्थानांतरित कराने, मतदाता फोटो पहचान पत्र का प्रतिस्थापन तथा दिव्यांग मतदाता का चिन्ह्यांकन करने हेतु फार्म 8 भरा जाएगा।