✍️जी.पी. दुबे
संवाददाता
97210 711 75

नगर थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

🟥बस्ती 5 जून पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी,अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी के अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के आदेश के क्रम में क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय कुमार चौहान के प्रवेक्षण में एवं नगर थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद के कुशल नेतृत्व में नगर पुलिस ने धारदार हथियार से वार कर हत्या का प्रयास करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया |
गौरतलब है कि राम जियावान पुत्र रंगीलाल निवासी कृष्णा भगवती थाना कोतवाली बस्ती द्वारा पुलिस को तहरीर दिया गया था कि दिनांक 3 जून की रात्रि सुबह 2 बजे प्रिंस पुत्र दयाशंकर, गोलू उर्फ रोशन पुत्र सुखराम, सनोज पुत्र लल्लू निवासी कृष्णा भगवती तथा उनका लड़का विकास कुमार ग्राम पाथर भीर में रिश्तेदारी में बहुभोज के कार्यक्रम में गए थे | वापस आते समय गांव के बाहर बाग में जहां एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से घात लगाए खड़ा था अचानक प्रिंस का रास्ता रोककर उसके ऊपर धारदार हथियार से बाहर करने लगा | बेहोश हो जाने पर मरा जान कर फरार हो गया |
जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा प्रिंस को कैली अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया जहां अभी उसका इलाज चल रहा है |
थानाध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए उपनिरीक्षक अनस अख्तर चौकी प्रभारी करहली, उप निरीक्षक शशि शेखर सिंह तथा पुलिस टीम के साथ आरोपी मोहित पुत्र राम बृक्ष निवासी गौहनिया थाना सोनहा जनपद बस्ती जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष है को आज सुबह अगई भगाड़ स्थित नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया | अभियुक्त पास से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार भी पुलिस ने बरामद किया |
पुलिस ने अभियुक्त के ऊपर विधिक कार्यवाही करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा |