🟥अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
🔻गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
झंगहा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा राघोपट्टी पड़री के टोला फैलहा निवासी सेना में हवलदार पद पर तैनात धनजंय यादव के शव का शनिवार की सुबह 9 बजे गोर्रा नदी के इटौवा घाट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंतिम संस्कार हुआ। इससे पूर्व इटौवा घाट पर धनंजय यादव के शव पर तिरंगा ओढ़ाकर सैनिकों ने सलामी दी। डीएम विजय किरन आनंद समेत पुलिस अफसरों ने भी धनंजय यादव के शव पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। उसके बाद शहीद धनंजय यादव के चचेरे भाई सोनू यादव द्वारा मुखाग्नि दी गई।
धनंजय यादव का शव खुली गाड़ी में रखकर उनके घर से शव यात्रा इटौवा घाट करीब तीन किमी तक निकाला गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।
अंतिम संस्कार के समय डीएम विजय किरन आनंद, एसपी सीटी सोनम कुमार, एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता, एसडीएम अनूपम मिश्रा,सीओ चौरी चौरा डाक्टर आख़िलानन्द उपाध्याय, सीओ गोला जगत राम कनौजिया ,सीओ कैम्पियरगंजअजय सिंह, सीओ बांसगांव राहुल भाटी, इंस्पेक्टर चौरी चौरा सुबोध कुमार,झग़हा इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार अवस्थी समेत एक दर्जन थानों की फोर्स व पीएसी के जवान मौजूद थे।
बहन आरती ने मांगी नौकरी
शहीद धनंजय यादव की बहन आरती यादव ने शनिवार को बातचीत में कहा कि मेरा इकलौता भाई बहुत होनहार था । उनके मरने से मेरा परिवार बहुत कमजोर हो गया है । मेरे भाई की जगह सरकार हमें सरकारी नौकरी देकर उनका सम्मान करे।