🟥तौफ़ीक़ खान

वाराणसी।।बरेका में सुबह एक मिनट का सायरन बजा ठीक 11:00 बजे 2 मिनट का मौन रख बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल,अधिकारियों,कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने अपने अपने आवासों अथवा कार्यस्थल पर ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित भारत की आजादी के लिए संघर्ष करने के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीद सपूतों को श्रद्धांजलि दी।बरेका केन्‍द्रीय चिकित्‍सालय में डा० देवेश कुमार, प्रमुख मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी की उपस्थिति में बरेका चिकित्‍सालय परिसर में चिकित्‍सक, पैरामेडिकल स्‍टाफ एवं सेंट जॉन्‍स एम्‍बुलेंस ब्रिगेड के सदसयों एवं बरेका के अन्‍य कर्मचारी सदस्‍यों द्वारा शहीद दिवस समारोह मनाया गया । इस समारोह में सर्वप्रथम दो मिनट का मौन धारण कर शहिदों को याद करते हुए उन्‍हें श्रद्धान्‍जलि दी गई । तत्‍पश्‍चात जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया, जिसमें विभिन्‍न वक्‍ताओं के द्वारा भारत के स्‍वतंत्रता संघर्ष, राष्‍ट्रीय अखण्‍डता में योगदान देने वाले सेनानियों को याद करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया गया।इस समारोह में प्रमुख मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डा० देवेश कुमार के अतिरिक्‍त वरिष्ठ मंडल चिकित्‍सा अधिकारी डा० मिन्‍हाज अहमद, मंडल चिकित्‍सा अधिकारी डा० एस०के० मौर्या, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री पियूष मिन्‍ज सहित राधावल्लभ तिवारी, श्याम मोहन तिवारी, श्रीमती कमलेश सिंह,श्रीमती रजनी, श्रीमती कमला श्रीनिवासन, श्रीमती अनीता चंद्रा,श्रीमती कृष्‍णा उपाध्‍याय, श्रीमती प्रतिभा एवं अन्‍य कर्मचारियों ने अपना-अपना वक्‍तव्‍य प्रस्‍तुत किया ।
उक्‍त वक्‍ताओं के अतिरिक्‍त बरेका ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारी कर्मचारी नेता राम नारायण, अरविंद यादव,रमेश प्रजापति एवं राजकुमार साव उपस्थित रहे। तथा नर्सिंग चिकित्‍साकर्मी नितिर पूर्ति, आरती सिंह, अंजू सिह , उषा जैसल, चंदा यादव, कंचन मणि एवं हरीश ने भी शहीदो के प्रति तथा भारत की अखण्‍डता में योगदान देने वाले नायकों के योगदान को जनमानस में प्रसारित करने का संकल्‍प लिया ।