🟥वाराणसी बेसिक शिक्षा परिषद में पढ़ने वाले बच्चों का जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता दिनांक 14 व 15 नवंबर को स्वर्गीय विवेक सिंह ओलंपियन स्टेडियम शिवपुर में संपन्न हुई

। उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जयसवाल जी ने किया। मंत्री जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि आज माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश के सरकारी स्कूलों की व्यवस्था बदल चुकी है। बच्चे ग्रामीण स्तर से लेकर के प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक अपने प्रतिभाओं को बिखेर रहे हैं। वही समापन अवसर के अतिथि वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल जी ने बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों की जम के तारीफ की। और उनके कौशल को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक जी के कुशल मार्गदर्शन में प्रतियोगिता सकुशल संपन्न हुई मुख्य रूप से इस प्रतियोगिता में सहयोग देने वाले राजेश कुमार दोहरी जिला व्यायाम शिक्षक समस्त विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक व्यायाम शिक्षक खेल अनुदेशक एवं सहयोगी शिक्षक। अभिलेख समिति के दायित्व को संभालने वाले शिक्षकों में चंद्रमणि पांडे चंद्र प्रकाश यादव मिथिलेश कुमार सिंह अन्य सहयोगी शिक्षक उनका सहयोग प्रदान कर रहे थे प्राथमिक विद्यालय बसनी में कार्यरत शिक्षक मिथिलेश कुमार सिंह का मानना है कि यह काफी जिम्मेदारी भरा कार्य है और विगत कई वर्षों से जिला स्तरीय ,मंडल स्तरीय खेलों में अभिलेख समिति के कार्य दायित्व का निर्वहन करते आ रहे हैं इसमें अत्यंत त्याग, संयम, धैर्य की आवश्यकता पड़ती है और लगातार अपने कार्य को नया अंजाम देने होते हैं उनका मानना है कि बच्चों के लिए यह कार्य करना आवश्यक हो जाता है।