🟥 उमानाथ यादव-

🔻रायबरेली- बैग हरो हनुमान महाप्रभु जो कछु संकट होय हमारो के साथ जेष्ठ मास के आखरी मंगलवार पर जिले भर में वह सुबह से लेकर शाम तक प्रभु हनुमान जी की पूजन अर्चन किया गया और भंडारा पूड़ी सब्जी हलवा बूंदी का लड्डू फल आम का जूस सहित व्यंजनों का वितरण किया गया तथा लोगों द्वारा भरके गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा दशहरा होने के कारण मां पतित पावनी में आस्था की डुबकी लगाई और जिले के गेगासो रालपुर डलमऊ गोकर्ण बादशाह पुर बक्सर इत्यादि घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई जिसमें पंचा मृत समिति के द्वारा डलमऊ कस्बे के पथवारी घाट पर पुजारी संदीप मिश्रा के द्वारा गंगा पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया इसी तरह से बछरावां बॉर्डर पर स्थित पुरवा मंदिर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर जहानाबाद अभय दाता हनुमान मंदिर संकट मोचन हनुमान मंदिर डलमऊ सहित विभिन्न मंदिरों में जय सुबह से लेकर शाम तक पूजन अर्चन एवं सुंदरकांड का पाठ किया गया तथा प्रभु हनुमान जी के गीतों से वहां का वातावरण गूंज मान हो उठा इसी तरह से डलमऊ कस्बे के लालगंज रोड पर स्थित व्यापार मंडल द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें व्यापार मंडल अध्यक्ष रामगोपाल वैश्य राजेंद्र वैश्य नगर पंचायत अध्यक्ष डलमऊ पंडित बृजेश दत्त गौड़ प्रभारी निरीक्षक डलमऊ पंकज तिवारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र यादव कांग्रेस नेता संजय श्रीवास्तव केके यादव वरिष्ठ पत्रकार उमा नाथ यादव सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया इसी प्रकार से लालगंज कस्बे के डिहवापर स्थितभंडारे में प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें जिला पंचायत सदस्य अंशु यादव प्रकाश चंद यादव पटेवा अध्यक्ष डलमऊ राजेश यादव संदीप यादव पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार पप्पू यादव राजकुमार यादव सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौके पर उपस्थित थे