🟥देवरिया

⭕सागर , मध्यप्रदेश में प्रति माह 27 और 28 को होने वाली दो दिवसीय प्राकृतिक जैविक कृषि कार्यशाला संपन्न ।
नवंबर 2013 से अनवरत चल रही ,प्रत्येक माह की 27 व 28 तारीख की कार्यशाला में बड़ी संख्या में किसान प्रतिभाग करते हैं।
कार्यशाला का उद्देश्य भारत में जैविक कृषि क्रांति लाना , किसानों की समस्याओं के जैविक समाधान देकर आय में वृद्धि कर आत्मनिर्भर बनाना है।

 

 

इस कार्यशाला में देश भर के किसान एवं युवा किसान भाई बहन शामिल हुय जिसमें दो दिन में कृषकों ने जैविक कृषि के मूल सूत्र समझ कर खाद,बीज व दवाई बनाने की विधिया सीखी। कार्यशाला में कृषकों ने मल्टियेलर कृषि के अनेक मॉडल भी प्रैक्टिकली अवलोकन किया ।
आकाश चौरसिया एवं उनके सहयोगियों ने विस्तृत जानकारी देने के साथ उनकी समस्याओं व सवालों के जबाब दिए।
सब किसानों ने मिलकर जैविक कृषि करने का संकल्प लिया ।

🟥रिपोर्ट मृत्युंजय गुप्त विशारद