🟥देवरिया,

सागर मध्यप्रदेश में आयोजित दो दिवसीय जैविक हाट बाजार का समापन।
उद्यानिकी विभाग द्वारा अयोजित इस हाट बाजार में जैविक किसानो ने हिस्सा लिया । सागर जैविक कृषि फार्म पर हो रही सब्जियों,अनाजों, दालों, मिलेट्स, फलों एवं विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया जिसमें सभी को मिलाकर 202 उत्पाद थे जो पिछ्ले 15 सालो की मेहनत का नतीजा है ।
हाट बाजार में आए लोगो को समझाया गया, कि केवल जैविक उत्पाद से अच्छे स्वास्थ्य की कल्पना संभव नहीं है ,इसके लिए उत्पादन के प्रोसेसिंग एवम् भोजन पकाने के तरीके में भी बदलाव करना पड़ेगा और इसके लिए हमने प्रयास किया है की हर उत्पाद के गुणों को प्रोसेसिंग के द्वारा जिंदा रखा जाय ।
हाट बाजार में माताओं और बहनों ने बहुत रुचि से हिस्सा लिया एव अपने परिवार के अच्छे स्वास्थ के लिए बहुत जैविक उत्पाद खरीदें , बाजार में हल्दी का तकिया,काली हल्दी , जैविक मेथी लड्डू, डिहाइड्रेटेड फ्राई कुदरू, कठिया गेहूं का दलिया आदि आकर्षण का केंद्र रहा ।
इस आयोजन हेतु उद्यान विभाग के डिप्टी डायरेक्टर श्री महेंद्र भट्ट , तकनीकि अधिकारी श्री अश्वनी मोडे जी और चौबे जी के प्रति आकाश चौरसिया ने आभार प्रकट किया।