🟥मक़सूद अहमद भोपतपुरी की रिपोर्ट
🔻भाटपार रानी,देवरिया।होली का त्योहार मनाए जाने को लेकर इस बार लोगों में अलग-अलग विचार धाराएं देखने को मिलीं।इस बार एक ही क्षेत्र में होली का त्यौहार दो दिन मनाई गई।भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के तमाम गांवों में शुक्रवार को ही होली मनाई गई।क्षेत्र के पड़री बाजार, परसौनी आनन्दघन,बलिवन,परगसहां,कड़सरवा बुजुर्ग,रहीमपुर,भजन छापर,टड़वा,दिसतौली, जयसौली,बखरी,बंगरा,बड़हरिया,नियरवा,नरकटिया,टोला अहिबरन राय, भठवा तिवारी आदि तमाम गांवों में होली का त्योहार शुक्रवार को ही मनाई गई।इस दौरान रंग-अबीर-गुलाल लगाकर लोगों ने एक दूसरे को होली की बधाई दिया।कड़सरवा बुजुर्ग सहित कई गांवों में ढोल मजीरा के साथ होली गीत गाए गए।युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया।छोटे बच्चों ने पिचकारियों से रंग खेला।वहीं पूआ आदि व्यंजन बनाकर लोगों ने मुह मीठा किया।वहीं कुछ गांवों में आज शनिवार को होली मनाई जा रही है।इसे लेकर लोग आपस मे तर्क भी करते देखे गए।कुछ लोगों का तर्क था कि असली होली 18 मार्च को थी,जबकि कुछ लोगों का तर्क है
कि असली होली आज 19 मार्च को है।बहरहाल सही तिथि चाहें जो भी हो,लेकिन होली का उत्साह कई दिनों से जारी है।देवरिया के पूर्व जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ एस.के. सिंह ने कहा कि होली आपसी प्रेम व भाईचारे का त्योहार है।जब हम एक दूसरे से मिलकर खुशियां बांटते हैं, तो उसका महत्व बढ़ जाता है।होली का यह पर्व हमें आपसी गिले- शिकवे भुलाकर प्रेम व भाईचारे के रंग में रंगने का पैगाम देता है।