✍️अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
🔴गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
कथा को श्रवण करने से मन शुद्ध होता है तथा आत्मा को शांति मिलती है।श्रावण मास में इसका बहुत महत्व है।इसलिए  श्रावण मास को पबित्र माना गया है।
उक्त बातें कथा बाचक पं हेमन्त तिवारी ने ग्रामपंचायत ब्रह्मपुर के बाबा निम्बेश्वर नाथ शिव मन्दिर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील चौरीचौरा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा कि भगवान शिव के महात्म को सभी लोगों को जानना चाहिये।कथा श्रवण से मन शुद्ध होता है तथा आत्मा को शांति मिलती है।कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख सुमन यादव व उनके पति मानवेंद्र यादव ने किया।कार्यक्रम में भगवान शिव की झांकी भी प्रस्तुत किया गया।उक्त अवसर पर विहिप नेता व प्रबंधक प्रदीप पाण्डेय, प्रधानाचार्य डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी, डॉ सुरेश दूबे, ग्रा प ए जिलाध्यक्ष डॉ विपिन शाही, गोला तहसील अध्यक्ष बृजनाथ तिवारी, मनोज मिश्र, चौरीचौरा अध्यक्ष ललित मोहन त्रिपाठी,संगठन मंत्री जय प्रकाश यादव,  डॉ रंजीत शुक्ला, बृजेश पाठक,चौरीचौरा मंत्री वेदपति त्रिपाठी, अभिषेक रंजन द्विवेदी, त्रिगुणानंद द्विवेदी, विजय यादव, राजेश मौर्य, श्याम सुन्दर, चौकी इंचार्ज नयी बाजार अभय पाण्डेय, ओमप्रकाश यादव, विनय दूबे, विशाल दूबे, दिनेश गौड़,रामदयाल ठठेरा, रामबचन , रामा गुप्ता, शैलेश पांडे, राकेश दुबे, सूरज तिवारी, दीनानाथ यादव , अरबिंद यादव  सहित  तमाम लोग उपस्थित रहे ।