*घरों में कलश स्थापना के साथ नौ दिनों का ब्रत आरम्भ*

 

*पूजन के साथ सराव गांव में स्थापित हुई दुर्गा प्रतिमा*

🟥विनय कुमार गुप्ता
🛑रुद्रपुर देवरिया। रविवार को शारदीय नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की दर्शनों के लिए भीड़ उमड़ पड़ी, घंटा घड़ियाल की गूंज से माहौल भक्ति में बन गया है। नगर के गोला वार्ड में स्थित पहाड़ सिंह भगवती के मंदिर, तहसील कार्यालय के समीप शीतला देवी के मंदिर,

 

दुग्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित महाकाली मन्दिर, सहनकोट देवी मंदिर तथा तिवई गांव में स्थित परमसुन्दरी तिवई देवी व करमेल स्थित वामत भगवती के मन्दिर पर नवरात्र के पहले दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शनों के लिए उमड़ी रही, जो दोपहर तक देखी गई। श्रद्धालुओं ने देवी मंदिरों पर

 

नारियल, चुनरी,कपूर अगरबत्ती इत्यादि पूजन सामग्रियों के साथ भगवती की आराधना की। देवी के जयकारों और घंटा घड़ियाल की गूंज से आसपास का क्षेत्र देवी की भक्ति में रम गया है। यनवरात्र के प्रथम दिवस पर आज श्रद्धालुओं ने घरों पर कलश स्थापना करय नौ दिनों तक चलने वाले

 

सप्तशती स्रोत पाठ का भी शुभारंभ किया, विभिन्न मुहूर्त में देवी की विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा पूजन अर्चन कर उन्हें स्थापित कर मंगल की कामना की। इसके साथ ही नवरात्र के दिनों में मूर्ति स्थापना को लेकर के भी श्रद्धालुओं ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है ।