डॉ शशि कांत सुमन

मुंगेर।शनिवार को अपर समाहर्ता सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुधा गुप्ता ने ने प्रखंड कार्यालय में चल रहे लोक सेवा केन्द्र का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान लोक सेवा केन्द्र में लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में कार्यपालक सहायक से विस्तृत रूप से जानकारी ली। उन्होंने जाति आवासीय आय राशन कार्ड दाखिल खारिज सहित कई अन्य योजना की जानकारी लेते हुए ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अपर समाहर्ता सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुधा गुप्ता ने प्रखण्ड कर्मियों को कार्यालय को साफ-सुथरा व स्वच्छ रखने का निर्देश दिया। इसके साथ आवेदनों को ससमय पर निबटाने का निर्देश दिया। वहीं कार्यालय के सूचना पट्ट में सभी लोक सेवा अधिकार के बारे में सेवाएं अंकित नहीं रहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब सभी सेवाओं को सूचना पट्ट में अंकित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि लोक सेवा के अधिकार कार्यालय को नए बिल्डिंग में शिफ्ट करने के लिए जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट किया जाएगा। उन्होंने कार्यपालक सहायकों को आम जनता को सभी सहूलियत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही दाखिल खारिज में अनियमितता की बात सामने आने पर उन्होंने कहा कि सीओ से बात इन समस्याओं को दो दिनों के अंदर निष्पादित कर दिया जाएगा। कहीं अंचल कर्मी के दाखिल खारिज के आवेदन बेबजह खारिज किया जाता है तो इसके विरुद जिला लोक शिकायत में अपील दायर की जा सकती है।