06 अप्रैल को निकलेगी आकर्षक शोभा यात्रा, बाबा करेंगे नगर भ्रमण, 07 अप्रैल को देंगे दीक्षा

✍️ANA/Indu Prabha

🟥खगड़िया बिहार। देवराहा शिवनाथ भक्त मंडली के तत्त्वावधान में हनुमान जयन्ती के अवसर पर स्थानीय छठुलाल सेवा सदन के प्रांगण में ब्राह्मलीन योगी सम्राट देवराहा बाबा के कृपा पात्र सदगुरुदेव त्रिकालदर्शी संत श्री देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज के संरक्षण में दो दिवसीय (06 अप्रैल एवं 07 अप्रैल) हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया है , जिसमें 06 अप्रैल की सुबह शोभा यात्रा निकाली जायेगी, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ तथा रामधुनी संकीर्तन होगा। रामधुनी संकीर्तन का समापन 07 अप्रैल (शुक्रवार) को होगा। तदुपरांत बाबा शिवनाथ दास जी महाराज मार्गदर्शन और दीक्षा देंगे। भक्तजन बाबा से आशीर्वचन प्राप्त कर संकीर्तन में सहभागी बनेंगे। उक्त जानकारी देते हुए शिवनाथ भक्त मंडली के भक्त ध्रुव कुमार, ललित सिंह तथा डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कहा हनुमान जन्मोत्सव की सफलता के लिए जोर शोर से तैयारियां चल रही है। उत्सव स्थल पर बिहार के अन्य ज़िले यथा सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, आरा, पटना, मुंगेर तथा भागलपुर ज़िले से भी भक्तजन आकर हनुमान जन्मोत्सव समारोह में भाग लेंगे।