**गमछा लगाए दो बदमाश बाईक से हुए फरार*

*एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा*

🟥विनय कुमार गुप्ता

🛑रुद्रपुर देवरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरियाघाट चौराहे पर शनिवार दोपहर एसबीआई के जन सेवा केंद्र से दो अज्ञात बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर कैश बॉक्स से 40 हजार रुपये लूटकर काले रंग की बाइक से फरार हो गए घटना की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने बदमाशों की काफी छानबीन की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने घटनास्थल का दौरा कर बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम को गठित किया और जल्द घटना का खुलासा करने का दावा किया है।
मिली जानकारी अनुसार रुद्रपुर कस्बे के पूर्वी तिवारी टोला निवासी तीर्थराज त्रिपाठी पुत्र चंद्रमोहन त्रिपाठी एक माह पूर्व बैरियाघाट चौराहे पर स्व रिंकू पांडेय की मकान में एसबीआई शाखा की सहज जनसेवा केंद्र खोल रखे थे शनिवार दोपहर तकरीबन 12 बजे के करीब दो अज्ञात बदमाश मुह पर सफेद गमछा बांधकर आये और खाता खोलने की बात कही जिसके बाद अज्ञात बदमाशों ने संचालक के सिर पर पिस्टल तानकर कैश बॉक्स में रखा लगभग 40 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। तीर्थराज त्रिपाठी द्वारा पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया गया कि बदमाश काले रंग की मोटरसाइकिल से आये थे और मुह पर गमछा बांध रखा था गमछा हटाने को कहा तो पिस्टल तान लिए और कैश बॉक्स में रखा हुआ लगभग 40 हजार रुपये निकालकर रुद्रपुर की तरफ फरार हो गए। दुकान के अगल-बगल के लोग भी बदमाशों की इस हरकत को भाप नहीं पाए और दुकानदार द्वारा जब हल्ला किया गया तब लोगों को घटना की जानकारी हुई और फौरन इसकी सूचना रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को दी गयी और मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी छानबीन किया लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चला घटना के बाद पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने क्षेत्राधिकारी जिलाजीत, और इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह के साथ पहुंचे घटना के हर पहलुओं पर जांच करते हुए एसओजी व पुलिस की चार टीमो को बदमाशो की तलाश में गठित किया है। क्षेत्राधिकारी जिलाजीत ने बताया कि जन सेवा केंद्र पर सीसी कैमरा नहीं लगा था बदमाशों की तलाश में टीमें गठित की गई है जल्दी घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। मौके पर सुरौली थाना प्रभारी नवीन चौधरी अंजनी यादव, मौजूद रहे।