🟥*जनपद बदायूॅ प्रभारी- विवेक गुप्ता की रिपोर्ट/*

👉 आपको जानकारी देते हुए बता दें कि उत्तरप्रदेश का जनपद बदायूं में दरोगा जी द्वारा भैंस चोर
और पीडित का पचास हजार रू में समझौता करा दिया गया है। पीडित को एक लाख की दो भैंस की चोरी के एवज में दिलाए गए पचास हजार रुपये दरोगा जी के सरकारी आवास पर ही गिने गए। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां बता दें कि यह मामला जनपद बदायूं के थाना कादरचौक अंतर्गत एक गांव ततारपुर का है।
इस गांव के रहने वाले सत्यभान की दो भैंस चोरी हो गई थीं। इसी समय सत्यभान की पत्नी जाग गईं। उसके तुंरत ही
सत्यभान भी जाग गए।
सत्यभान ने उझानी मोहल्ला के रहने वाले एक कसाई को पहचान लिया।

इसी पहचान के आधार पर सत्भान ने थाना कादरचौक पुलिस को तहरीर दे दी।
इसके बाद पुलिस ने उझानी के रहने वाले इस कसाई को हिरासत में ले लिया।
इसके बाद पुलिस ने पीडित को बुलाकर समझौता करा दिया।
इधर सीओ शक्ति सिंह का कहना है कि ऐसे किसी मामले की वीडियो मेरे संज्ञान में नहीं आई है फिर भी मामले को गंभीरता से जांच कर दोषी के खिलाफ कानूनी- कार्रवाई अमल में लाई जाएगी!