🔴बाराबंकी ।राम सनेही घाट प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत नाथूपुर मे झील लगभग 40 बीघे की जिस पर भू माफियाओं का कब्जा संजय सिंह तहसीलदार द्वारा अपनी मौजूदगी में एक बार उसको खाली कराया गया था। किंतु उनके जाने के बाद से ग्राम पंचायत नाथूपुर चक रामपुर देवीगंज महू लारा हाजीपुर अशरफ पुर रसूलपुर खजूरी महफूज मे भू माफियाओं द्वारा कब्जा किया गया है। यहां तक कि दुबई उनके द्वारा खलिहान की सुरक्षित जमीन पर तीन तीन मंजिल की बिल्डिंग कायम कर रखी गई है ।अब देखना यह है। कि योगी सरकार का बुलडोजर इन सरकारी जमीनों को खाली कराने में कामयाब होता है या नहीं-?- आज ग्राम सभा पंचायतों में सरकारी तालाब गूर गड्डो की जमीन चक मार्ग नाली खेल का मैदान विद्यालय की भूमि शमशान की भूल अस्पताल की भूमि पंचायत भवनों की भूमि पर अवैध अतिक्रमण संजय सिंह तहसीलदार के जाने के उपरांत पुणे कब जाकर अतिक्रमण कर लिया गया हैं। लाख कोशिश सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट कर रही है उत्तर प्रदेश सरकार भी समय समय पर अपना शासनादेश जारी कर रही है। किंतु उसका अनुपालन मातहत कर्मचारी मौके पर नहीं करा पा रहे हैंआखिर क्यों-?- जिसके कारण आम जन मानस को काफी असुविधा एवं दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और तालाबों की स्थिति यह होती नजर आ रही है। कि लोग पाठ पाठ कर उसमें मकान बना रहे हैं। उसमें खेती कर रहे हैं। जिससे वर्षा का पानी एकत्र नहीं हो पाता है ।और जानवर व पशु जल पीने के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। इस संबंध में कई बार तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में ग्राम सभाओं से शिकायती प्रार्थना पत्र दिए गए हैं। किंतु संबंधित जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं। या तो किसी दबाव के कारण उन पर कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं। जिससे उत्तर प्रदेश सरकार का काफी नुकसान हो रहा है।