🟥जी. पी. दुबे
संवाददाता
9721071175

» पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने थाना मुंडेरवा पर आयोजित संपूर्ण थाना दिवस के अवसर पर पहुंच कर आई हुई फरियादियों के प्रार्थना पत्रों का अवलोकन कर उनकी समस्याओं को सुना गया |

»»» पुलिस अधिकारियों द्वारा संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया की समस्याओं का समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द करवाएं |

»»» अप्पर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी द्वारा पैकोलिया थाने पर समाधान दिवस के अवसर पर आए हुए फरियादियों के समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए गए |

 

»»» समाधान दिवस में 80 प्रतिशत राजस्व के मामलों में से आए हुए फरियादियों में अधिकांश निराश लौटे

🟥बस्ती 8 जुलाई संपूर्ण थाना समाधान दिवस के अंतर्गत नगर थाने पर आयोजित समाधान दिवस में पुलिस क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय कुमार चौहान, थानाध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद तथा तहसीलदार बस्ती के नेतृत्व में थाना समाधान दिवस पर आए हुए फरियादियों के प्रार्थना पत्रों का अवलोकन किया गया एवं उनकी समस्याओं को सुना गया|
क्षेत्राधिकारी कलवारी एवं तहसीलदार बस्ती ने समस्याओं का सुनवाई करते हुए राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया की प्रार्थना पत्रों पर विधिक कार्यवाही करती हुई राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर समस्याओं का शत-प्रतिशत निस्तारण करें |
नगर थाने पर आए 24 मामलों में से 4 मामले राजस्व से संबंधित निस्तारण किए गए | पुलिस विभाग संबंधित कोई भी मामले नहीं आए |