🟥जनपद- बदायू- प्रभारी / विवेक गुप्ता की रिपोर्ट-

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के आदेशानुसार* चलाये जा रहे वारण्टी/ वान्छित अपराधियो की धरपकड अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सहसवान के कुशल नेतृत्व में दिनांक- 04-02-2022 को थाना मुजरिया पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम कोल्हाई शराब भट्टी के पास से 02 अपराधी 1. धर्मेन्द्र पुत्र मुन्नालाल उम्र करीब (25) बर्ष निवासी मोहल्ला पठान टोला कस्वा व थाना सहसवान जनपद बदायूँ 2. मुनाजिर पुत्र नाजिम उम्र करीब (24) बर्ष निवासी मो0 पठान टोला कस्वा ब थाना सहसवान जिला बदायूँ को 05 एन्ड्राइड मोवाइल ओपो कम्पनी चोरी के व एक — एक तमंचा .315 वोर व 12 वोर मय 03 अदद जिन्दा कारतूस के समय करीब 9.45 बजे गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया गया कि दिनाँक 11.01.2022 को हम दोनो बदायूँ से सहसवान अपने घर आने के लिये रोडवेज बस स्टैण्ड बदायूँ से एक रोडवेज बस में बैठे थे । हमारे सामने ही एक लाला ने बस के कन्डक्टर व चालक को मोवाइलो का एक कार्टून सहसवान किसी को देने के लिये दिया था जिसे चालक ने अपने पास ही बोनट के पास रख लिया था यह बस वसावनपुर गाँव के पास खराब हो गयी थी तो बस को चालक व कन्डक्टर ठीक करने के लिये बस से उतरकर नीचे चले गये और बस में बैठी सवारियाँ भी अन्य वाहन पकडकर चली गयी उसी के दौरान हम दोनो ने मिलकर मोवाइलो का कार्टून बस से चोरी कर लिया और लेकर चले गये थे । कार्टून में 05 एन्ड्राइड मोवाइल थे, जिन्हे हमने सहसवान में बेचने का प्रयास किया तो नही बेच सके थे । आज हम ग्राहको की तलाश में कोल्हाई आये थे । मोवाइल चोरी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकद्दमा अपराध संख्या 06/22 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत है । बरामद अवैध तमंचा व कारतूस के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 36/22 व 37/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत करते हुए अभियुक्त गण को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम मे एस एस आई अजीत सिंह,

कांस्टेबल 658 कौशल कुमार
कांस्टेबल 1129 सुशील कुमार ।