🟥अविनाश जायसवाल
9918214226
🟠सन्तकबीर नगर/धनघटा क्षेत्र के उदहा मोड़ के पास शुक्रवार को तीन बजे के करीब एक स्कूल बस ड्राइवर के लापरवाही से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटी बहुत गलीमत था कि बस में तीन ही बच्चे थे और सुरक्षित आसपास के लोगों ने बस से बच्चों को निकाला और बाद में अभिभावक पहुंचे और बच्चों को लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराई धनघटा क्षेत्र के रानीपुर में संचालित शिव शंकर बालिका इंटर कॉलेज की बस बच्चों को लेकर खैरा गोविंदगंज पहुंचाने जा रही थी। रास्ते में एक गांव के पास बस में सवार अन्य बच्चे उतर गए, जबकि खैरा गांव के तीन बच्चे बस में सवार थे। बस जैसे ही उदहा मोड़ के पास बस पहुंची ही थी। उसी दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। संयोग से तीनों ही बच्चे थे घटना के बाद आसपास के अभिभावक पहुंचे और बच्चों को लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराई और वैसे ही बड़ी घटना होते-होते बच गई।
एआरटीओ अंज्जनेय सिंह ने बताया कि स्कूली बसों की फिटनेस की जांच शुरू कर दी गई है। संबंधित विद्यालय की बस की जांच कि जा रही है