🛑रिपोर्ट नरेश सैनी

🟥मथुरा। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश की ऑपरेशन टीम आगरा और थाना माँट पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए यमुना एक्सप्रेसवे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 3 करोड़ रुपए कीमत का चरस बरामद करके चार अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश ऑपरेशन आगरा यूनिट के क्षेत्राधिकारी इरफ़ान नासिर खान ने मुखबिर की सूचना पर यमुना एक्सप्रेसवे पर मांट टोल प्लाजा पर थाना पुलिस और अपने अधीनस्थों को नोएडा की तरफ से आने वाली गाड़ी की घेराबंदी की तैयारी कर रखी थी। इसी दौरान मुखबिर का इशारा पाकर सफारी कार यू पी 32 एफ ई 1775 को हल्का बल प्रयोग कर रोक लिया , जिसमें सवार 4 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जिनमें नूर अहमद पुत्र मसूद रजा, नूर आलम पुत्र सोहराव, मो. शाहिद पुत्र मो. राशिद सभी निवासी चमरौली थाना दरियाँबाद जनपद बाराबंकी और आबिद पुत्र जब्बीर अहमद निवासी खेता सराय थाना टिकेत नगर जिला बाराबंकी बताए हैं।

इनके कब्ज से बरामद सफारी गाड़ी से 50 किलो 996 ग्राम अवैध चरस जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 करोड रुपए कीमत बताई जाती है चार मोबाइल भी बरामद हुए हैं ।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया पकड़े गए आरोपी संगठित गिरोह बनाकर नेपाल और चंपारड बिहार से अवेध नसीले पदार्थ की तस्करी करते हैं । जिससे मोटा मुनाफा कमाते हैं , पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा है । पुलिस टीम में निरीक्षक पवन कुमार शर्मा एंटी नारकोटिक्स टीम आगरा और उनके आधार दर्जन सहयोगी उप निरीक्षक राजेश मिश्रा प्रभारी सर्विलांस लखनऊ मुख्यालय जुबेर खान लखनऊ, थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, उप निरीक्षक धीरज कुमार और उनकी टीम मौजूद रही थी।