🟥उमानाथ यादव

🟥रायबरेली – जनपद रायबरेली के दीन शाह गौरा विकासखंड क्षेत्र के एवं थाना गदागंज के बांसी रिहा यक गांव में शनिवार की दोपहर तालाब में स्नान करने गए मंगता के डेरा के बच्चों ने एकाएक पैर पकड़ने के कारण गहरे जल में चले गए जिससे देखते ही देखते रितु पुत्री जीतू 8 वर्ष रूपाली पुत्री सोनू 12 वर्ष सोनम पुत्री विक्रम उम्र 7 वर्ष अमित पुत्र सोनी उम्र 8 वर्ष सहित 5 बच्चों ने तालाब में डूबने से अपनी जान गवाई जिसकी सूचना पाकर बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया तथा तालाब में काफी खोजबीन के बाद पांचों बच्चों के शव बाहर निकाले गए तथा डायल 112 एवं थाना गदागंज कि पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया क्षेत्राधिकारी डलमऊ इंद्र पाल सिंह ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है तथा इन बच्चों के तालाब में डूबने की मौत की खबर सुनकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया तथा मृत बच्चों के परिजनों को राष्ट्रीय आपदा राहत योजना के तहत चार ₹4 ₹4 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा किया इस संबंध में यह जानकारी जिला अधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने दीया तथा अपने उच्च अधिकारियों को को निर्देश दिया कि अभिलंब सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह थानाध्यक्ष गदागंज उप जिलाधिकारी आसाराम वर्मा मौके पर उपस्थित थे