🔺संत कबीर नगर सू.वि. 20 दिसम्बर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि चंचल त्रिपाठी पुत्री तिलकदेव दुबे निवासी-महुली द्वारा अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में तहसीलदार धनघटा व थाना प्रभारी महुली द्वारा उसकी अनुपस्थिति में उसके मकान का ताला तुड़वाकर विपक्षी को अवैध रूप से कब्जा दिलाये जाने की जांच उप जिलाधिकारी धनघटा से कराई गयी।
उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी धनघटा ने अपनी जांच आख्या पत्र संख्या-59/एस.टी.-गोपनीय दिनांक 13.12.2021 प्रस्तुत किया, जिसमे उन्होंने तहसीलदार धनघटा रत्नेश तिवारी व तत्कालीन थाना प्रभारी महुली को अपने पद का दुरुपयोग करने का दोषी पाया गया। तहसीलदार धनघटा, रत्नेश तिवारी से उक्त के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुये इनके विरुद्ध स्थानान्तरण किये जाने हेतु मा0 आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद, उ0प्र0 लखनऊ को भेंजा गया है। साथ ही तत्कालीन थाना प्रभारी महुली के विरुद्ध कार्यवाही कर अवगत कराने हेतु पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर को प्रेषित किया जा चुका है।
*सूचना कार्यालय द्वारा जनहित में प्रसारित*