✍️विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🟥रुद्रपुर देवरिया
कोहरे और शीतलहर का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा, लगातार शीतलहर से आम जनजीवन प्रभावित है लोगों की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं। उधर ठंडक से बचाव को लेकर के जिला प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग करने में लगा हुआ है जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर प्रशासन द्वारा ठंड से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जिसमें कई स्थानों पर खामी मिली। भाटपाररानी तहसील के भिंगारी बाजार, घाँटी चौराहा, सदर तहसील के रुद्रपुर मोड़ सहित कई स्थानों पर अलाव जलता नहीं मिला, जिस पर डीएम नहीं गहरी नाराजगी व्यक्त की और उत्तरदायित्व तय करते हुए दो लेखपालों को चार्जशीट देने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर अलाव व्यवस्था का जायजा लिया।