🔴उमानाथ यादव –

🧿रायबरेली- आगामी शारदीय नवरात्र पर्व के पावन अवसर पर जिले भर में मां दुर्गा पूजन का आयोजन किया गया था जो 9 दिनों तक दुर्गा पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

इसके उपरांत दो दिवसीय विजयदशमी का पर्व होने के कारण दुर्गा पूजन की मूर्तियों का विसर्जन सोमवार से लेकर बुधवार तक निरंतर विसर्जन जिले भर में शासन शासन प्रशासन की देखरेख में आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सोमवार को 100 मूर्तियों का डलमऊ में विसर्जन किया गया ।

मंगलवार को 4 50 मूर्तियां का विसर्जन किया गया तथा डलमऊ में बुधवार को शाम 4:00 बजे तक 175 मूर्तियों का विसर्जन किया गया जिसमें शासन के रॉक के बावजूद बड़ी संख्या में ट्रैक्टर तालिया के द्वारा भक्तगण नाचते गाते डीजे की धुन पर कार्यक्रम स्थल से लेकर विसर्जन स्थल तक झूमते हुए पहुंचे और डलमऊ के मकनपुर घाट पर मेले जैसी भीड़ देखने को मिली इसी तरह से ऊंचाहार थाना क्षेत्र के गोकना गंगा घाट पर शासन प्रशासन की देखरेख एवं मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन किया गया।

गोला गोकर्णनाथ समिति के सचिव जीतेंद्र द्विवेदी ने बताया कि करीब तीन दिनों के अंदर 33 ग्राम सभाओं के बीच 250 मूर्तियों का विसर्जन किया गया इसी तरह से रायबरेली शहर के सही नदी तट पर भी बड़ी संख्या में मूर्तियों का विधान के साथ श्रद्धालुओं ने विसर्जन किया तथा इसी प्रकार से मुराई बाग चौराहे पर रायबरेली की तरफ और डलमऊ की तरफ से आई हुई मूर्तियां के साथ ट्रैक्टर तालिया की वजह से

यातायात व्यवस्था में व्यवधान देखने को मिला तथा इलाहाबाद कानपुर रेलवे लाइन होने के कारण कई गाड़ियों के प्रवेश होने पर गाड़ियों की भीड़भाड़ चौराहे से करीब 1 किलोमीटर तक लाइन देखने को मिली तथा प्रशासन के लोगों को कड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

इसी प्रकार से डलमऊ कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैनी नजर लगाए हुए थे और उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा की देखरेख में मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम स कुशल संपन्न हुआ