✍️डॉ शशि कांत सुमन

🛑मुंगेर। भारत सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री डीपी यादव के 87वें जन्मदिन की अवसर पर डीपी यादव की पुत्री आईजी दिल्ली सुधीर यादव की पत्नी सुबरा यादव के हाथों से सामाजिक कार्यकर्ता आमीर ऊल इस्लाम को शीतलपूर मैदान फुटबॉल मैच के दौरान सम्मानित किया गया।

बात दें कि समाज के लिए निरंतर आमीर ऊल इस्लाम अतुलनीय योगदान दे रहे हैं। रात को भूखे को खाना, जरुरतमंद को कंबल, रक्तदान, बेरोजगारों को छोटा-मोटा रोजगार दुकान में, स्कूल में गार्ड के रूप में, गरीब बच्ची की शादी में सहयोग, बच्चों को शिक्षा खेलकूद स्पर्धा के लिए समर्पित 24 घंटा समाज के लिए उपलब्ध रहने वाले समाज में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

इस मौके पर डीपी यादव फाउंडेशन की संस्थापक सुबरा यादव ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को नोबेल पुरस्कार एवं राष्ट्रपति अवार्ड जैसे सम्मानों से सम्मानित होना चाहिए उन्होंने आमिर की उज्जवल भविष्य की कामना की।

आमिर ने कहा कि इस तरह के सम्मान से मोटिवेशन मिलता है, लेकिन मेरे लिए असली सम्मान जरूरतमंद बेबस लाचार लोगों के लिए काम आना, उनके लिए योगदान देना ही असली सम्मान है।