🟥जी. पी. दुबे
संवाददाता
9721071175

🟠बस्ती 1 जुलाई सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आज हरैया तहसील सभागार में पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेश कुमार प्रजापति ने पहुंचकर आये हुए फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को लेकर उनकी समस्याओं को सुना एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से उनकी समस्या के निस्तारण हेतु निर्देश दिया |

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी टीम बनाकर मौके पर जाकर फरियादियों की समस्याओं का शत प्रतिशत, गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध ढंग से निस्तारित करें |
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा शिकायती पत्रों के निस्तारण हेतु उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया युवा फरियादियों के प्रार्थना पत्रों का निस्तारण जल्द से जल्द एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग के साथ निस्तारित करें |
आए हुए फरियादियों में से 19 के प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया |
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय, तहसीलदार हर्रैया, राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे |