🛑बस्ती 12 जनवरी2024

दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सिविल लाइंस कैंप कार्यालय पर राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में युवा डाकिया प्रदीप गिरी को किया गया सम्मानित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक भाजपा नेता डॉ मनोज सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना है ,आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नहीं, पर व्यापक विचार डालते हुए कहा कि देश के युवाओं को ईमानदारी से उनके बताए रास्ते पर चलना होगा

भारत विश्व गुरु बनने के लिए धीरे-धीरे मार्ग प्रशस्त कर रहा है जल्द ही भारत के युवाओं की डंका पूरी दुनिया में बजेगा उन्होंने भारतीय डाक विभाग के डाकिया प्रदीप गिरी के मेहनत और समयबद्धता, लग्न की तारीफ करते हुए स्वामी विवेकानंद के

सपनों को साकार करने के लिए सम्मान देना गौरव की बात है ,स्वामी जी के बताएं रास्ते पर चल रहे क्षेत्रीय डाकिया (पोस्टमैन) प्रदीप गिरी को अंगवस्त्र, डायरी देकर सम्मानित किया गया।

✍️बस्ती से सरताज आलम की रिपोर्ट