🟥 उमानाथ यादव –

🟠रायबरेली- आगामी 4 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों ने एड़ी चोटी का दाव लगा कर दिन रात एक कर रहे हैं इसी परिपेक्ष में स्वतंत्र हित संवाददाता उमा नाथ यादव ने डलमऊ नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों से संपर्क किया जिसमें लोगों ने बताया कि डलमऊ नगर पंचायत में अभी तक त्रिकोणी लड़ाई के आसार देखे जा रहे हैं जबकि कहीं-कहीं पर निर्दलीय प्रत्याशी भी सपा बसपा कांग्रेश भाजपा पर भारी पड़ते देकर जा रहे हैं तो कहीं पर मतदाता अपना मुंह खोलने को तैयार नहीं है नगर पंचायत डलमऊ के चुनाव को लेकर बुधवार की दोपहर कांग्रेस प्रत्याशी संजय श्रीवास्तव अपने परिवार संघ एवं साथ में कांग्रेसियों के साथ डलमऊ तहसील से लेकर मियां टोला शंकर नगर आदर्श नगर इत्यादि मोहल्लों जाकर जनसंपर्क किया और मतदाताओं से अपने भाई स्वर्गीय सुनील श्रीवास्तव की पत्नी कंचन श्रीवास्तव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के किए गए कार्यों को लेकर मतदाताओं से बखान किया उनके साथ मेंप्रदेश कांग्रेस के सचिव रवींद्र सिंह निर्मल शुक्ला संतोष तिर्वेदी अजय प्रताप सिंह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन श्रीवास्तव विनोद सिंह सोमवती राजीव श्रीवास्तव गजेंद्र सिंह सहित तमाम कांग्रेसी मौके पर उपस्थित रहे इसी प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बृजेश दत्त गौड़ से भी संपर्क किया गया तोपार्टी कार्य कर्ताओ की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क करने का आवाहन किया तथा पार्टी प्रत्याशी के जीत के मंत्र को दिया गया बैठक में मनोज पांडे शुभम गौड़ गिरजा शंकर त्रिपाठी मोनू गौड़ शैलेश मिश्रा विवेक तिवारी सहित तमाम कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित थे इसी तरह से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद अकरम ने भी नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क किया तथा नगर पंचायत द्वारा तमाम कार्यों को ना किए जाने को लेकर रोज जताया तथा लोगों से वादा किया कि छोटे हुए काम को कराए जाने का आश्वासन दिया उनके साथ में सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिव बहादुर सिंह मोहम्मद माइन शिवबालक यादव जेपी यादव सहित कई अन्य कार्यकर्ता ने कृष्णा नगर मियां टोला मोहल्ला 84 सहित कई वार्डों में जनसंपर्क किया इसी प्रकार से निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश मोदनवाल ने भी अपने समर्थकों के साथ डलमऊ नगर पंचायत के मियां डोला तहसील शंकर नगर कृष्णा नगर सहित कई वार्डों में जाकर जनसंपर्क किया उनके साथ में अंकित मोदनवाल सर्वेश कुमार राजकुमार गुप्ता ओम शंकर शुक्ला सहित कई नौजवानों के साथ जनसंपर्क किया इसी तरह से एक दूसरे निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती मीरा यादव पत्नी केके यादव ने भी जोर शोर के साथ अपने समर्थकों संग डलमऊ नगर पंचायत के खटकाना मंडापुर मोहल्ला 84 कृष्णा नगर आदर्श नगर शंकर नगर इलाहाबाद रोड लालगंज रोड में व्यापारियों से जनसंपर्क कर वोट मांगा और वादा किया कि जीत जाने पर डलमऊ के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा उनके साथ में राजकुमार राजेश सिंह किरण देवी सुषमा पंकज कुमार वीरेंद्र मोहन सुशील कुमार सहित तमाम कार्यकर्ता के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क किया जा रहा है स्वतंत्र हित संवाददाता निजाम निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती मीरा यादव से जनसंपर्क किया तो उन्होंने बताया कि ज्यादातर मैं और मेरे पति अकेले जाकर मतदाताओं से संपर्क किया जाता है क्योंकि मैं सुबह 7:00 बजे सारे घर के काम करने के बाद क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए निकलती हूं और रात के 11:00 बजे घर पहुंच कर फिर अपने घरेलू काम नेफ्ट आती हूं जबकि निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती मीरा यादव स्नातक पास है उन्होंने बताया कि नगर पंचायत द्वारा अधूरे हुए कार्यों को कराने का जनता से वादा किया