पुलिस जांच में पकड़े जाएंगे हाईवे पर अवैध कारोबार करने वाले बड़े-बड़े सिडिकेंट

वाराणसी / रोहनिया थाना अंतर्गत में पिछले दिनों पंजाब के ट्रक चालक रूपनगर शाहपुर निवासी रविंद्र ने वाराणसी पुलिस के रोहनिया थाना के मोहनसराय पुलिस के ऊपर उसने आरोप लगाया है कि मेरे ट्रक को 18 दिसंबर को रोककर मादक पदार्थों की चेकिंग के नाम पर मुझसे 1.11 लाख रुपए मोहनसराय के कुछ सिपाहियों के द्वारा लूट लिया गया दो-तीन दिन तक मुझे रोहनिया से मोहनसराय दौड़ाने के बाद भी मेरा मुकदमा नहीं लिखा गया तब मैंने अपनी आपबीती पुलिस आयुक्त वाराणसी अशोक मुथा जैन को बताया उनके आदेश पर मेरे प्रार्थना पत्र पर रोहनिया थाने में थाने के सिपाहियों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के रूप नगर निवासी बलविंदर सिंह का ट्रक नंबर पीबी 65एवी 8288 है जिसको रविंद्र नाम का चालक चलाता है 16 दिसंबर को झारखंड से ट्रक को लेकर करके पंजाब की तरफ आ रहा था कि टोल प्लाजा के पास से पीछा करते हुए मोहनसराय ओवर ब्रिज के ऊपर मेरी गाड़ी को रोककर तीन चार की संख्या में उसके कहने के अनुसार वर्दीधारी आए और मेरे ट्रक की तलाशी लेते हुए कहने लगे कि तुम्हारे ट्रक में अवैध मादक पदार्थ लदा हुआ है जिसकी चेकिंग करने के दौरान मुझे छोड़ने की एवज में 1.11लाख जो मेरे पास है उन्होंने लूट लिए और अक्टूबर माह में भी मुझसे ₹38000 हजार खाते में डलवा लिए जब इस प्रकार की घटना का जिक्र सोशल मीडिया पर होने लगा तो आलाकमान में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई और तुरंत पुलिस आयुक्त वाराणसी के द्वारा अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए उसपर कार्रवाई करने के लिए उसकी विवेचना मंडुवाडीह थाना इंचार्ज राजीव कुमार सिंह को सौंप दी गई और जांच बैठा दिया गया

इस प्रकरण में पुलिस जांच में बड़े-बड़े अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले हाईवे पर बड़े सिडिकेंट का होने का हाथ हो सकता है जब से थाना प्रभारी रोहनिया उपेंद्र सिंह और मोहनसराय चौकी प्रभारी शिवानंद सिसौदिया की नियुक्ति हुई है तब से हाईवे पर अवैध मादक पदार्थों और अवैध काम करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अंदेशा होने के कारण बड़े-बड़े कारोबारी वाराणसी पुलिस के ऊपर आरोप लगाकर अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए हैं और उन्हें डर है कि अगर एक दो साल यह दोनों लोग थाने पर नियुक्त रहेंगे तो हम लोगों के नशे का कारोबार कम हो जाएगा और हमारे कारोबार की कमर टूट जाएगी
इसी बीच पुलिस से बचने के लिए सिडिकेंट ने रचा पुलिस को बदनाम करने की साजिश इधर कुछ दिनों से नशे के कारोबार करने वाले लोगों की धरपकड़ करने में चाहे हाईवे के मिर्जामुराद थाना हो या रोहनिया से लेकर चंदौली सैयदराजा तक लेकर पूरे प्रदेश में जिस तरह से उनके कारोबार में कमी आई है और कहीं ना कहीं इनके माल के बारे में जानकारी उनके ही गिरोह के मुखबिर के द्वारा दिए जाने के डर से हताहत इस बड़े सिडिकेंट ने वाराणसी पुलिस को बदनाम करने के लिए इस तरह की मन बढ़ और मनगढ़ंत झूठ ही लूट की सूचना देकर पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करते हुए कुछ ईमानदार पुलिस अफसरों पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है लेकिन अगर वाराणसी पुलिस ने इस मुकदमे की सही विवेचना कर इसके तह तक पहुंचने में अगर सफलता हासिल कर ली तो उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब तक जितने भी नशे के कारोबारी हैं जो देश को उड़ता पंजाब बनाना चाहते हैं वह सभी जेल में होंगे और उनको पनाह देने वाले कुछ तथाकथित सफेदपोश और मुखबीर उनके भी हौसलों के पंख कट जाएंगे अब देखना यह है कि वाराणसी पुलिस किस हद तक इस मुकदमे की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगी