कैप्टन वरुण सिंह की टीवी पर शव यात्रा देख फफक पड़े कन्हौली गांव के लोग

✍️विनय कुमार गुप्ता

🔴प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया।
गुरुवार को भोपाल में सैनिक सम्मान के साथ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की शव यात्रा जब उनके घर पहुची और उनकी पत्नी और बच्चों और परिजनों की रोते बिलखते टीवी पर तस्बीर देख कर उनके पैतृक गांव कन्हौली के लोग फफक पड़े।
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की याद में उनके पैतृक गांव कन्हौली समेत रुद्रपुर क्षेत्र का माहौल गुरुवार को भी गमगीन रहा, शौर्य चक्र विजेता वरुण सिंह को जगह जगह याद किया गया और श्रद्धांजलि दी गई।
नगर के बीआरसी केंद्र पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान उपस्थित शिक्षक ग्राम प्रधान के साथ मुख्यतिथि उप जिला अधिकारी संजीव कुमार उपाध्याय, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती जया राय, डायट अधिकारी और उपस्थित पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीद वरुण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दिया। जहा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
इसी क्रम में बुद्धा सेन्ट्रल एकेडमी कोइलगड़हा में भी अध्यापक/अध्यापिकाओ तथा छात्र-छात्राओं द्वारा हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में मात्र एक जीवित ग्रुप कैप्टन वरुण प्रताप सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया गया बुद्धा सेंट्रल एकेडमी के प्रांगण में सभी छात्र छात्राओं द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर ग्रुप कैप्टन वरुण प्रताप सिंह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया जिसमें मुख्य रुप से विद्यालय के संचालक संजय कुमार यादव, प्रधानाचार्य रामाकांत प्रसाद, तथा विनीत यादव, आकाश कुमार, अनूप यादव, सुनीता यादव,मनीषा निषाद,प्रतिज्ञा मिश्रा,श्वेता भारती,बंदना यादव,अर्चना कसौधन विंदा देवी, रामबेलास यादव तथा समस्त छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।
रामलक्षन चौराहे पर भी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया जिसमे बड़ी संख्या मे स्थानीय लोग उपस्थित रहे जिसमे सुरज शर्मा, रामबाबू, चंदन विपिन वर्मा, राजू निषाद, जोगिंदर प्रजापति, आशीष, संदीप यादव, विकास यादव, रमेश जगदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे।
ग्रुप कैप्टन वरुण से पैतृक गांव खोरमा कन्हौली चौराहे पर भी लोगो ने गुरुवार देर शाम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर अपने लाल को श्रद्धांजलि दी लोगो की आंखे कुछ छड़ के लिए नम हो गई हर किसी को अपने शौर्य चक्र विजेता वरुण की यादे आ रही थी।