✍️वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट

ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर दिन भर आस्था का सैलाब लेता रहा हिलोरें

 

🟠जगदीशपुर अमेठी। ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर दिन भर आस्था का सैलाब हिलोरें लेता रहा। हनुमान मंदिरों पर सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। गांवों व कस्बों के चौराहों से लेकर गली मुहल्लों तक आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए भीड़ उमड़ती रही। क्षेत्र में जेठ माह के बड़े मंगल पर श्री राम भक्त हनुमान जयकारों की गूंज से वातावरण मंगलमय देखा जा रहा था। सुबह से ही रामभक्त हनुमान के मंदिरों में भक्तों ने पूजा अर्चना कर भंडारे का आगाज शुरू हुआ। कस्बे के चौराहों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही थी। वहीं पूरा दिन मंदिरों में हनुमान जी के जयकारे गूंजते रहे। क्षेत्र में भक्तों द्वारा विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों के भी आयोजन किए गए। भक्तों द्वारा हनुमान जी को लड्डुओं का भोग लगाया गया। जगह जगह स्टाल लगाकर भंडारे के आयोजन भी किए गए। मंदिरों को रंग-बिरंगे फुलों एवं गुब्बारों से सजाया गया। जेठ माह के पावन अवसर पर धार्मिक जनों ने अपने घरों में भी सुंदर कांड और रामचरित मानस पाठ के आयोजन किए।

जगदीशपुर पुलिस भूत के सामने पर सुबह से ही भक्तों का तांता देखा गया साथ साथ भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन भी देखा गया जो देर शाम तक चलता रहा। हनुमान भक्तों द्वारा पूजा अर्चना मंगल भवन अमंगल हारी लाल देह लाली लसे की गूंज पूरा दिन मंदिर परिसर के आस-पास गुंजती सुनाई दी। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद हनुमान जी को भोग लगाया गया। सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता की अध्यक्षता में एवं व्यवस्थापक जिला पंचायत सोनू यज्ञ सैनी की देखरेख में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ। धार्मिक अनुष्ठान में धार्मिक आयोजन हुए। हनुमान जी के भक्तो के मन और शरीर पर आस्था का ऐसा असर रहा कि झुलसा देने वाली धूप में भी श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए प्रसाद ग्रहण करते देखे गए।