रायबरेली। जिले में कमज़ोर प्रशासनिक पकड़ का नतीजा है कि यहां निचले स्तर के कर्मचारी जमकर घूसखोरी कर रहे हैं। यहां दो महीने के भीतर रिश्वतखोरी के चार वीडियो वायरल हुए हैं। ताज़ा मामला राही ब्लॉक के एकाउंटेंट राकेश त्रिपाठी का है।

बताया जा रहा है कि राकेश त्रिपाठी राही ब्लॉक में एकाउंटेंट के पद पर तैनात है।यहां विकास कार्यों का बिल पास करने के नाम पर ठेकेदारों से कमीशन लेना इसकी दिनचर्या है।

इंटरलॉकिंग के एक काम के लिए ठेकेदार का बिल पास होना था।एकाउंटेंट ने कमीशन का पैसा मांगा तो ठेकेदार ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।ज़िलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने वायरल वीडियो की जांच के लिए सीडीओ को ज़िम्मेदारी सौंप दी है। हम बता दें कि इससे पहले सलोन तहसील के लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो, महराजगंज के एक लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो और एक महिला दरोगा का अपने दफ्तर में फरियादियों से पैसा वसूलते वीडियो सामने आ चुका है।