गोरखपुर  / शिक्षक की हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है. क्योंकि माता पिता के बाद शिक्षक ही हमारे भविष्य की चिंता करते हैं.
उक्त बातें अखिलभाग्य पी.जी कालेज में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ सुधीर कुमार राय ने कही. उन्होंने कहा कि वास्तव में ये दिन डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिन है इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया है.इसी लिए उनके सम्मान में उनके जन्म दिवस पर ये दिन मनाया जाता है.कार्यक्रम में स्वागत गीत प्रिती व प्रियंका ने प्रस्तुत किया.वसीम अहमद ने गीत व अक्षना यादव ने भाषण प्रस्तुत किया.कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर किया. इस अवसर पर अखिलभाग्य चिल्ड्रेन एकेडमी के निदेशक संध्या राय,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रागिनी राय, डॉ अभय प्रताप सिंह,अशोक मिश्र, आरती माला सिंह,डॉ ब्रजेश मिश्र, डॉ शालिनी सिंह, डॉ अनुपम सिंह, डॉ अराधना सिंह, डॉ इरफान अहमद, डॉ सरवर अहमद, डॉ राजेश्वर मिश्र,डॉ अंजू मिश्रा सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.