ईरादे रोज़ बनते हैं पर वोह टूट जाते हैं।

वही तयबा को जाते हैं जिन्हें आक़ा बुलाते हैं।

🟠बाड़मेर राजस्थान / अल्लाह तआ़ला के फज़्ल व करम और हुज़ूर नबी-ए-अकरम सल्लल्लाहु अ़लैहि वसल्लम के सदक़े व तुफैल ,खलीफा-ए- हुज़ूर सय्यद पीर ताज हुसैन शाह जीलानी दरगाह कामारो शरीफ व चीफ खलीफा: जीलानी जमाअ़त, हज़रत मौलाना अल्हाज सखी मुहम्मद साहब क़ादरी , 03/11/2022 को अपने क़फिला के साथ सफ़रे हरमैन शरीफैन [पवित्र मक्का व मदीना] के लिए रवाना हुए, जिनका दारुल उ़़लूम फ़ैज़ाने ताज वीसासर के विस्तृत मैदान में जीलानी जमाअ़त व असातज़ा व तल्बा-ए-दारुल उ़लूम फैज़ाने ताज की जानिब से गुल पोशी,नअ़त व मन्क़बत ख्वानी व मौलूद शरीफ के नग़मों से शानदार स्वागत करने के साथ अलविदाइया दिया गया-

अंत में उन्होंने सभी मुसलमानों के लिए, विशेष रूप से अपने प्यारे वतन भारत देश के लिए, शांति और भाईचारे की दुआ़ की – फिर यह क़ाफिला सेड़वा पहुंचा जहां दारुल उ़़लूम अनवारे ग़ौषिया सेड़वा के शिक्षकों और छात्रों ने उनका भव्य स्वागत किया –
उस के बाद यह धन्य क़ाफिला बाड़़मेर के लिए रवाना हुआ और बाड़़मेर में ताज फाउंडेशन के विस्तृत मैदान में फूलों के साथ स्वागत किया गया।
आखिर में, बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर, पीरे तारीक़त नूरुल उ़ल्मा हज़रत अ़ल्लामा अल्हाज सय्यद नूरुल्लाह शाह बुखारी, मद्दज़िल्लहुल अ़ाली, नाज़िमे आला व शैखुल हदीष दारुल उ़़लूम अनवारे मुस्तफा सेहलाऊ शरीफ, सैयद गुलाम शाह मटारी बामणोर, सय्यद सोहबत अ़ली शाह आ़लमसर, पदमाराम जी विधायक चौहटन, हाजी फतेह मुहम्मद ज़िला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बाड़मेर, सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजिंदर सिंह चौहान, श्री अशरफ अली खिलजी, सरपंच सच्चू खां हरपालिया एवं बाड़़मेर के समस्त जीलानी जमाअ़त की ओर से आपका एवं आपके साथ इस पवित्र यात्रा पर जाने वाले सभी हज़रात का हार्दिक स्वागत किया गया तथा दुआ़ के साथ इस नूरानी कारवां को विदा किया गया-

इस मौके पर नूरुल उ़़ल्मा हज़रत अल्लामा अल्हाज पीर सय्यद नूरुल्लाह शाह बुखारी मद्दज़िल्लहुल आ़ली ने हरमैन तय्यबैन के इस मुबारक सफर पर जाने वाले सभी हज़रात के सफर में आसानी व उन के उ़़मरा व दूसरे इबादतों की क़बूलियत के लिए दुआ़ करने के साथ उन सभी हज़रात से पवित्र स्थानों पर देश और राष्ट्र की बेहतरी के लिए विशेष दुआ़ करने का अनुरोध किया।
इस पवित्र यात्रा[सफरे हरमैन] पर जाने वाले हज़रात को विदाई देने के लिए आसपास के विभिन्न गांवों के सैकड़ों लोग बाड़़मेर रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुए।

रिपोर्टर: शुमार अ़ली क़ादरी अनवारी
खादिम: मदरसा जामिया मुजद्ददिया फज़्ले मासूमिया जानपालिया, तहसील: सेड़वा जिला: बाड़मेर (राजस्थान)