🟥बस्ती। सांसद हरीश द्विवेदी ने जीएसटी की जांच से संबंधित विषय को संज्ञान में लेकर रविवार को सर्किट हाउस सभागार में प्रेस कांफ्रेंस किया। विगत कुछ दिनों से जीएसटी जांच को लेकर व्यापारियों ने उहापोह की स्थिति बनी हुई है।

पत्रकारों से बातचीत में सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि जीएसटी की जांच के संबंध में हमने उच्च अधिकारियों वार्ता करके निर्देश दिया है कि अनावश्यक रूप से किसी व्यापारी को जीएसटी के नाम परेशान न किया जाए। सांसद ने बस्ती जनपद के व्यापारी बंधुओं से आह्वान किया कि सभी व्यापारी निश्चिंत होकर अपने प्रतिष्ठान को नियमित रूप से खोलें। यदि किसी को अनावश्यक परेशान किया जाए तो सीधा मुझ से संपर्क करें। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि कर विभाग कुछ चिन्हित व्यापारियों की जांच कर रहा है जिन्होंने लेनदेन में हेर फेर किया है। विपक्ष तथा सरकार विरोधी कुछ तत्व जांच संबंधी अफवाह को हवा दे रहे हैं। व्यापारी बंधुओं को इससे सावधान रहने का अपील किया। प्रेस वार्ता के दौरान सांसद मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा, भाजपा नेता अनूप खरे उपस्थित रहे।