✍️नरेश सैनी

🟥मथुरा – जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के गणित विभाग के अल्यूमनस ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में प्रतिष्ठित ऑल इंडिया 103 रैंक हासिल की है। अल्यूनस की सफलता से गणित विभाग को सम्मान और गौरव हासिल हुआ है।नेट परीक्षा में आल इंडिया सराहनीय रैंक हासिल करने वाले जीएलए विश्वविद्यालय के गणित विभाग के अल्यूमनस नीरज कुशवाह ने कड़ी मेहनत, लगन, समर्पण और ईमानदारी से इस लक्ष्य को हासिल किया है। इससे पूर्व में भी नीरज आईआईटी जैम, गेट जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त कर चुके हैं। नीरज ने बताया कि जीएलए के गणित विभाग के शिक्षकों ने एमएससी गणित की शिक्षा के साथ ही साथ प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे नेट, गेट, सेट आदि की तैयारी भी कराई। ऐसी तैयारी के बाद अपने छात्र जीवन में आगे बढ़ने के कई अवसर हाथ लगे। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर रोजगार के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि गुरूजनों और माता-पिता के आषीर्वाद से आल इंडिया रैंक 103 नेट परीक्षा के परिणाम के रूप में हाथ लगी।जीएलए विश्वविद्यालय के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. मनीष गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित नेट परीक्षा, भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलो बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी राष्ट्रव्यापी परीक्षा है। हजारों उम्मीदवार सीमित पदों के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, ऐसे में पूरे भारत वर्ष में 103वीं रैंक हासिल करना एक असाधारण उपलब्धि है, जो कि नीरज के समर्पण, कड़ी मेहनत और शैक्षणिक कौशल के बारे में बहुत कुछ बयां करती है। इसके अलावा वह एनआईटी पटना में पीएचडी में प्रवेष के लिए चयनित हो चुके हैं। नीरज एमएससी गणित में भी एक प्रतिभाशाली छात्र रहे हैं। नीरज की उपलब्धि उनके परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए बेहद खुशी की बात है, जो परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उनकी सफलता ने न केवल उनके प्रियजनों को गौरवान्वित किया है, बल्कि यह क्षेत्र के अनगिनत अन्य महत्वाकांक्षी विद्वानों के लिए भी प्रेरणा बन गई है। गणित विभाग में एमएससी के समन्वयक डा. अमित कुमार सारस्वत और विभाग के सभी शिक्षकों ने नीरज कुशवाहा को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी।