🟥अमरोहा

आज जीएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन रजबपुर अमरोहा के अंतर्गत शिक्षक दिवस बहुत ही हर्षल लॉस के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रुप के अध्यक्ष श्री शाहनवाज अली तथा निदेशक महोदय डॉ हरीश ने सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी को पुष्प अर्पित करते हुए किया तथा कहा कि भारत के उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति,भारतीय संस्कृति के विद्वान ,राजनीतिक ,दार्शनिक एवं शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर हर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज का दिन शिक्षकों के आदित्य योगदान को प्रोत्साहित और उन सभी शिक्षकों को सम्मान देने का दिन है जिन्होंने अपनी प्रतिस्पर्धा और समर्पण के माध्यम से केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध बनाया है. भारत आज 21वीं सदी का भारत है जो पूरे विश्व में एक महाशक्ति के रूप में उभरा है।प्रत्येक क्षेत्र में नई तकनीक का प्रयोग करते हुए शिक्षकों द्वारा उत्कृष्ट विद्यार्थी की नींव को डाला जा सकता हैं। आदरणीय राधाकृष्णन जी के दिए हुए मार्गदर्शन की ओर जीएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन अग्रसर है. कार्यक्रम के अंतर्गत सभी छात्राओं ने और अगर हम कार्य द्वारा सभी शिक्षक गणों का अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। ग्रुप के निर्देश तथा अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य संतोष कुमार,अनीस, लवनीत ,नवनीत, जुबेर मोनिका,नेहा,पलक तथा अजीत इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा