✍️उमानाथ यादव

🔻-रायबरेली- जनपद मैं शनिवार को पहले डेलिकेट पद का चुनाव संपन्न हुआ और उन्हीं सदस्यों द्वारा रविवार की सुबह से देर शाम तक जनपद के विभिन्न सहकारी समितियों में चहलकदमी देखने को मिली रविवार को स्वतंत्र हित समाचार पत्र के संवाददाता ने जब साधन सहकारी समितियों में दौरा किया तो देखा कि कहीं पर तू तू मैं मैं हो रहा तो कहीं पर प्रत्याशी का एजेंट गायब हो जाता है इसको लेकर भी पक्ष और विपक्ष के प्रत्याशियों के बीच कहासुनी एवं मारपीट तक की नौबत देखने को मिली तथा ज्यादातर स्थानों पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों का निर्विरोध चुनाव हो गया लेकिन कुछ स्थानों पर दो या तीन प्रत्याशी होने के कारण वहां पर चुनाव संपन्न कराया गया इसी प्रकार से डलमऊ विकासखंड के साधन सहकारी समिति डलमऊ एवं बरारा बुजुर्ग समितियों में अध्यक्ष पद पर निर्विरोध ना होने के कारण वहां पर 2 प्रत्याशियों ने आमने-सामने ताल ठोक दिया जिसमें साधन सहकारी समिति डलमऊ में अध्यक्ष पद पर रामविलास त्रिवेदी ने अपने प्रतिद्वंदी गिरजा शंकर को 5 – 3 मतो के बीच हराकर चुनाव संपन्न कराया इसी तरह से बरारा बुजुर्ग सीमित में भी लोधा और प्रेम बहादुर के बीच चुनाव संपन्न हुआ जिसमें अंत में लोधा ने चुनाव जीता इसी तरह से डलमऊ विकासखंड के अंतर्गत आने वाली समितियों में ए हार से हनुमान सिंह रायपुर टप्पा हवेली से हरि भान सिंह कंधरपुर से सुनील कुमार द्विवेदी जोहवा नाटकी से श्याम मनोहर घुरवारा से अरुण सिंह राधा बालमपुर से दिनेश बहादुर सिंह कटघर से उत्तम सिंह भीरा गोविंदपुर से बजरंग बहादुर सिंह लोदीपुर उतरावा से मनोज सिंह एवं हसनापुर से रविंद्र बहादुर सिंह ने निर्विरोध निर्वाचित हुए इस संबंध में उक्त जानकारी सहकारिता सचिव पंचायत अनुज श्रीवास्तव ने दी तथा साधन सहकारी समितियों के चुनाव में स्थानीय पुलिस भी क्षेत्र में चुनाव कराने में व्यस्त रहे तथा दिन भर पुलिस के अधिकारियों के सायरन वास्ते रहे तथा जिधर भी लड़ाई झगड़े की शंका होने पर उधर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया तथा डलमऊ कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि जिन स्थानों पर झगड़ा की आशंका होने पर वहां पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था और और कुछ स्थानों पर लड़ाई झगड़े की शिकायतें मिली थी वहां पर पहुंचकर मामले को शांत किया गया तथा शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराया गया पुलिस विभाग की ओर से चुनाव संपन्न कराने में मुराई बाग चौकी इंचार्ज मान सिंह यादव ने अहम भूमिका निभाई और इसी तरह से जिले के लालगंज ऊंचाहार दीन शाह गौरा रोहनिया जगतपुर सलोन डीह महाराजगंज हरचंदपुर बछरावां शिवगढ़ खीरो सताव सरेनी सहित तमाम विकास खंडों में चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया